Friday, June 17, 2011

Service News Gwalior (BHOPAL ZONE)



तिघरा में श्रमदान करने वालों को मिलें प्रमाण-पत्र

शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment